गांव के युवाओं और स्मार्ट गांव डेवलपमेंट फाउन्डेशन के प्रयासों से पड़रिया थोबन गांव पूरी तरह स्मार्ट गांव बन चुका है! ओम शिव शक्ति फिल्म्स इंटरनेशनल के युवा फिल्म मेकर श्री हरीश पटेल की नजर जब इस गांव पर पड़ी तो उन्होंने स्मार्टगांव के अनुज बाजपई से बात कर “स्मार्टगांव पड़रिया थोबान” पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है।
पडरिया थोबन गांव के सामान्य गांव से स्मार्ट गांव बनने तक के सफर को एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म “ये गांव मेरा” के रूप में प्रदर्शित करने के लिए ओम शिव शक्ति फिल्म्स इंटरनेशनल की पूरी टीम का बहुत बहुत धन्यवाद!
Event Details
Sat 24 Dec 2022
7:00 PM
Padariya Thoban
Padariya Thoban Village