Projector and laptop distribution in school

SmartGaon और REACHA द्वारा क्लास 6 से क्लास 8 तक के बच्चों को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अंर्तगत कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने का कार्य प्रोजेक्ट “कोजो कल्पना” के अन्तर्गत पिछले एक साल से चार राज्यों के 10 स्कूल्स में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में किया जा रहा है।
आज पंडित जे. पी. तिवारी पब्लिक स्कूल नोहटा, दमोह मध्य प्रदेश मे इस “कोजो कल्पना” प्रोजेक्ट के सफल संचालन को प्रोत्साहित करने तथा बच्चों को #KOJOkalpana टीम द्वारा ऑनलाइन क्लास होने मे होने वाली टेक्निकल परेशानी को दूर करने बाबत, स्मार्टगांव डिवेलपमेंट फाउन्डेशन के मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री Satyendra Thakur जी, सीनियर टेक्निकल प्रोग्राम मेनेजर श्री Rahul Bhatt जी और KOJO टीचर श्री Nitin Mishra जी की उपस्थिति में SmartGaon और REACHA द्वारा एक #प्रोजेक्टर और एक #लैपटॉप डोनेट किया गया। इसके उपयोग से बच्चे अब बीना रुकावट बड़ी स्क्रीन पर ऑनलाइन माध्यम से डिस्टेंस लर्निंग ले सकेंगे साथ ही साथ स्कूल के टीचर्स को भी प्रैक्टिकल वर्क बच्चों से कराने मे आसानी होगी।
कार्यक्रम में बच्चों के परिजन और गांव नोहटा के गणमान्य लोगों की उपस्थिति दर्ज हुई। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल संचालक श्री उमेश यादव जी और समस्त टीचर्स का बहुत बहुत धन्यवाद।

Event Details

Sat 19 Nov 2022
1:00 PM
Nohta
Pt. J P Tiwari Public School, Nohta

Register Now