SmartGaon Mentors Program Inauguration & Scholarships Distribution Event

भारत गाँवों का देश है और कहा जाता है कि अपने देश की आत्मा गाँवों में बसती है | गाँवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें नयी पीढ़ी को Future-ready and Future-fit बनाना अति आवश्यक है जिसमें शिक्षा का अहम् रोल है |
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के विकास और प्रवासी भारतीयों को मातृभूमि से जोड़ने के लिए हमने SmartGaon Mentors Program की शुरुआत की है जिसके द्वारा हम प्रमुख बिंदुओं पर कार्य कर रहें हैं –
1. प्रवासी भारतीयों को मातृभूमि से जोड़ना और देश के युवाओं के साथ मिलकर गाँवों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करना है |
2. ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को 21st Century Skills से सशक्त बनाना जिससे छात्र और छात्राएं Creative, Innovative और Future-ready and Future-फिट हो सके |
शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में मेंटर्स प्रोग्राम में 5 स्कूलों को चुना गया है, जिससे 2000+ छात्र और छात्राएं लाभान्वित होंगे।
आप सभी का SmartGaon संस्था के प्रति विश्वास और सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे – https://smartgaon.org/mentors/

Event Details

Mon 10 Oct 2022
10:30 AM
Online on Zoom
India

Register Now