#मेरा_अमृत_वृक्ष अभियान
देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ और “आजादी के अमृत महोत्सव” के शुभ अवसर पर स्मार्टगांव डेवलेपमेंट फाउंडेशन द्वारा दिनाँक 07 अगस्त 2022 को “मेरा अमृत वृक्ष” अभियान के अंतर्गत 400 फलदार पौंधों का वितरण और रोपण का कार्य दमोह जिले के 4 गांवो #जबेरा, #नोहटा, #पड़रिया_थोबन और #पटी_सिंगोरगढ़ में किया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत एक व्यक्ति एक पौधा ले सकता है, पौधा लेते समय रजिस्ट्रेशन के साथ शपथ पत्र द्वारा उस पौधे की आजीवन देखभाल को सुनिश्चित किया जाएगा तथा समय समय पर उस पौधे की प्रोग्रेस को स्मार्टगांव विलेज कोऑर्डिनेटर/विलेज वॉलंटियर द्वारा फोटो के माध्य से मॉनिटर किया जाएगा है।
उपर्युक्त गांव में जो लोग फलदार पौधे लगाने के उत्सुक हैं वे सभी जबेरा में @Mukesh Singh से, नोहटा में @Deepesh Upadhayay से, पड़रिया थोबन में @Anuj baipai से और पटी सिंगोरगढ में @Heera Lodhi से संपर्क करें।
Event Details
Sun 7 Aug 2022
10:30 AM
Madhya Pradesh Villages