#स्मॉर्टगांव_डेवलेपमेंट_फाउंडेशन द्वारा में योग शिविर का आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव और आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस “मानवता के लिए योग” के अवसर पर स्मार्टगांव डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन 19 जून से 21जून तक उपतहसील परिसर, ग्राम नोहटा, जिला दमोह (मध्य प्रदेश) तथा मचांदुर, दुर्ग छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है।
योग शिक्षक और उनकी टीम द्वारा बेसिक से एडवांस तक से सभी योगासन की जानकारी के साथ साथ स्वस्थ के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा की जानकारी भी दी जाएगी। यह तीन दिवसीय योग शिविर बच्चों, युवाओं, महिलाओं और वृद्धों सभी को योग प्रशिक्षण के लिए लगाया जा रहा है। इस शिविर में तीनों दिन स्वास्थ्यवर्धक स्वल्पाहार और काढ़ा की व्यस्था और अंतिम दिन 21 जून इस शिविर का समापन में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ स्मॉर्टगांव कैप का वितरण जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए दी गई लिंक पर करे – https://forms.gle/TJ5NPdMfPEuh63Qf8
Event Details
Tue 21 Jun 2022
7:00 AM
Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Maharashtra, Uttar Pradesh