दमोह का पड़रिया थोवन अब है स्मार्ट गांव, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने की लॉन्चिंग

दमोह के जबेरा विधानसभा के पड़रिया थोवन गांव को स्मार्ट गांव फाउंडेशन की मदद से स्मार्ट गांव का तमगा मिल गया है. इस पर स्मार्ट गांव की लॉन्चिंग पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गांव का दौरा किया. https://www.etvbharat.com/hindi/madhya-pradesh/state/damoh/prahlad-singh-patel-at-the-launch-of-smart-village-damohs-padriya-thovan/mp20191111230732354