SmartGaon और DigiSwasthya Foundation के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

SmartGaon और DigiSwasthya Foundation के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्मार्टगांव पिंपलास (तालुका वाडा, महाराष्ट्र) में किया बड़ी सफलता के साथ किया गया! स्वास्थ्य शिविर 12 मार्च 2023 को श्री योगेश साहू, श्री गौरव सुराना और श्री संदीप कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस शिविर में specilis doctors द्वारा 70 मरीजों को onlineconsultation प्रदान किया गया। SmartGaon और डिजीस्वास्थ्य की partnership के माध्यम से हम भारत में ग्रामीण और सीमांत इलाकों में प्रत्येक व्यक्ति के लिए सुलभ और सस्ती गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में यह स्वास्थ्य शिविर एक और महत्वपूर्ण कदम है। इसे आगे भी DigiSwasthya के अन्य गांवो में किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर अनुभवी डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा संचालित किया गया था, जिन्होंने ग्रामीणों को बुनियादी चिकित्सा परीक्षण जैसे रक्तचाप और शुगर परीक्षण, आंखों की जांच आदि के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा सलाह दी गई। जिन मरीजों को इलाज की जरूरत थी उन्हें नजदीकी अस्पताल रेफर कर दिया गया। हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने इस नेक काम में भाग लिया और स्मार्टगांव पिंपलास के ग्रामीणों के जीवन में बदलाव लाने में हमारी मदद की।

“आओ मिलकर कदम बढ़ाएं गांव को स्मार्ट बनाएं”

No comments yet.

Leave a comment

Your email address will not be published.