SmartGaon Mentors Program के अंर्तगत हुए Public Speach Competition की Prize Distribution Ceremony का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पद्मश्री अवार्ड विजेता डॉ. श्री पुखराज बाफना जी, और विशिष्ट अतिथियों डॉ. श्री नवीन बाफना जी और DESC के फाउंडर श्री एम. गुप्ता जी की उपस्थिति रही।
गाइड लाइन के अनुसार स्टूडेंट को 4 ग्रुप्स में बांटा गया था। ग्रुप 1 क्लास 1 से 2 के स्टूडेंटस को रखा गया। स्कूल लेवल कंपटीशन मे इस ग्रुप मे सभी स्कूल्स से कुल 35 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। ग्रुप 2 क्लास 3 से 5 के स्टूडेंटस को रखा गया। स्कूल लेवल कंपटीशन मे इस ग्रुप मे सभी स्कूल्स से कुल 46 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। ग्रुप 3 क्लास 6 से 8 के स्टूडेंटस को रखा गया। स्कूल लेवल कंपटीशन मे इस ग्रुप मे सभी स्कूल्स से कुल 31 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। ग्रुप 4 क्लास 9 से 12 के स्टूडेंटस को रखा गया। स्कूल लेवल कंपटीशन मे इस ग्रुप मे सभी स्कूल्स से कुल 10 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस तरह कुल 122 स्टूडेंट्स ने स्कूल लेवल कंपटीशन में भाग लिया। हर ग्रुप से विनर्स को प्राइज मनी, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गए।
SmartGaon के चेयरमैन श्री रजनीश बाजपेई जी, SmartGaon Mentors Program के हेड श्री अनुराग मिश्रा जी, smartgaonmentors की कोर टीम मेंबर्स श्री हरीशंकर शर्मा जी, श्री वरूण नेममानी जी, सभी स्कूल्स पार्टनर्स की ओर से मैनेजमेंट टीम, टीचर्स और स्टूडेंट्स को उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम मैनेजर श्री राहुल भट्ट जी और साथी श्री नितिन मिश्रा जी ने किया ने किया।
